अल्मोड़ा 09 जुलाई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति के तहत नशे के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं ANTF/SOG टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय व प्रभारी एसओजी निरीक्षक भुवन जोशी के नेतृत्व में एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा की सयुंक्त टीम ने चेकिंग के दौरान हीराडुंगरी चौराहे के पास एक युवक अक्षय सिंह के कब्जे से 08.75 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0- 63/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज की है। ।
अभियुक्त अक्षय सिंह ( 32 ) पुत्र शेर सिंह निवासी पूर्वी पोखरखाली अल्मोड़ा का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उ0नि0 कृष्ण कुमार, कोतवाली अल्मोड़ा, कांस्टेबल विमल टम्टा,राजेश भट्ट एसओजी अल्मोड़ा, राकेश भट्ट एसओजी व कांस्टेबल इरशाद उल्ला एसओजी अल्मोड़ा शामिल थे।