कृति सेनन को उनकी फिल्म मिमि के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। उनके साथ-साथ आलिया भट्ट को भी ये अवॉर्ड मिला है। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद कृति ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसके लिए सभी को थैंक्यू कहा है। इससे अलावा उन्होंने आलिया को भी बधाई दी है। कृति ने लिखा, ‘अभी भी इसमे डूबी हुई हूं, खुद को पिंच कर रही हूं, ऐसा सही में हुआ है। मिमि के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड मिला है। ज्यूरी को थैंक्यू जिन्हें मेरी परफॉर्मेंस इस लायक लगी कि मुझे ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड दिया। ये मेरे लिए सब कुछ है। डीनो मैं आपका कैसे शुक्रिया करूं कि आपने मुझपर विश्वास रखा और मेरे साथ खड़े रहे और मुझे यह फिल्म दी।’
इन्होंने बोला था मिलेगा नेशनल अवॉर्ड
कृति ने आगे लिखा, ‘लक्ष्मण सर आप हमेशा मुझसे कहते थे मिमि, देखना आपको इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलेगा, मिल गया सर और ये मैं आपके बिना नहीं कर सकती थी। मम्मी, नुपुर, पापा आप मेरी लाइफलाइन हैं। थैंक्यू हमेशा मेरे चियरलीडर बनने के लिए।’
आलिया को भी दी बधाई
आलिया आपको भी बधाई, आप ये डिजर्व करती थीं। आपका काम मुझे हमेशा पसंद आया है। आपके साथ इस मोमेंट को शेयर करने के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं। चलो सेलिब्रेट करते हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, ‘आंखों में नमी है, दिल भरा है। मिमि के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल अवॉर्ड।’
क्या थी मिमि की कहानी
मिमि एक लड़की जो एक्ट्रेस बनना चाहती है, लेकिन मुंबई जाकर अपने सपना पूरा करने के लिए उसके पास पैसे नहीं होते। तभी उसके पास एक ऑफर आता है सरोगेट मदर बनने का। उसे सरोगेसी के लिए मोटी रकम मिलने वाली थी, लेकिन तभी वो कपल बच्चा लेने से मना कर देता है। इसके बाद मिमि बच्चे को जन्म देती है और उसकी परवरिश करती है। वह अपना करियर तक छोड़ देती है।