पौड़ी 19 मई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों, तीर्थस्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य रूप से गंगा घाटों,राम झूला,जानकी सेतु व चीला बैराज पर चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थलों व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन करके हुड़दंग एवं अमर्यादित आचरण करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस टीम द्वारा राम झूला चौकी स्थित गंगा घाट के पास हरियाणा से आए 08 युवकों जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन किया जा रहा था सभी युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही कर मर्यादा में रहने का सबक सिखाया गया।
*ऑपरेशन मर्यादा कार्यवाही (नाम पता अभियुक्त)
1. दीपक (उम्र 23 वर्ष) पुत्र सुरेश कुमार, निवासी-ग्राम आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा
2. देव (उम्र 22 वर्ष) पुत्र प्रवीण कुमार, निवासी- वखशी नगर हिसार वखशी नगर हिसार हरियाणा।
3. सागर हुड्डा (उम्र 20 वर्ष) पुत्र शक्ति सिंह, निवासी- आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा
4. सुमित (उम्र 26 वर्ष) पुत्र जसवंत, निवासी- ग्राम आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा
5. संदीप (उम्र 27 वर्ष) पुत्र सुमेर, निवासी- ग्राम आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा
6. रोहित (उम्र 29 वर्ष) पुत्र ईश्वर सिंह, निवासी- ग्राम आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा
7. सचिन (उम्र 19 वर्ष) पुत्र रमेश, निवासी- ग्राम आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा
8. दीपक (उम्र 22 वर्ष) पुत्र कृष्ण, निवासी- ग्राम आसन आईएमटी रोहतक हरियाणा