अल्मोड़ा, 19 फरवरी। जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा 18 एवं 19 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित ‘‘अटल वयो अभ्युदय योजना‘‘ के अंतर्गत मोतियाबिंद, शल्यक्रिया के शिविर का आयोजन किया गया। इस बात की जानकारी जिला समाज कल्याण विभाग की अधिकारी आराधना त्रिपाठी ने दी।
उन्होंने बताया कि दो दिवसीय शिविर में विभिन्न विकासखण्डों से 17 वृद्धजनों को मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए जिला अस्पताल लाकर समाज कल्याण विभाग के कार्मिको द्वारा सभी बुजुर्गों की पूरे सेवाभाव से उनके आपरेशन में मदद करने के साथ ही जलपान भोजन इत्यादि की व्यवस्था भी की। मुख्यचिकित्साधिकारी डा0 आर सी पंत, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, डा मपवाल उनकी समस्त टीम द्वारा पूर्ण सहयोग कर सभी वृद्धजनों को फल एवं दवाई वितरण कर ससम्मान उन्हे घर तक पहुँचाने की व्यवस्था की गई।