बैजरो पुल पर पकड़ा गया 60.4 ग्राम गांजा, 3 तस्कर गिरफ्तार

बैजरो 03 अक्टूबर। थलीसैंण पुलिस प्रभारी लाखन सिंह के नेतृत्व में चल रही सघन चेकिंग के दौरान गुरुवार रात को बैजरो पुल पर एक वाहन जिसे नंबर UK08AB 0139, वेगनार) की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान वेगनार कार से 5 प्लास्टिक के कट्टे में से 60 किलो 418 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। कार को कपिल कुमार ( 24),निवासी- नजीबाबाद चला रहा था , पुलिस ने गांजे का परिवहन करते हुए पाये जाने पर अभियुक्त को हिरासत में लिया है ।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि मेरे दो अन्य साथी शिवम ( 29) निवासी-पुरनपुर बढापुर बिजनौर व भूपेन्द्र सिंह निवासी-बिजनौर, रास्ते में ही रूक गये हैं। पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की और दोनों आरोपियों को तलाश कर मौके पर पकड़ लिया। तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने तहसीलदार धुमाकोट/बीरोंखाल को मौके पर बुलाया , जिनके समक्ष बरामद गांजे को विधिवत सील किया गया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना थलीसैण पर मु0अ0सं0-22/2025, धारा- 8/20/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त तीनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तों की पहचान कपिल कुमार ( 24) पुत्र धर्मपाल सिंह , निवासी- ग्राम मनोहरवाला,नजीबाबाद जिला- बिजनौर उ0प्र0। , शिवम (29) पुत्र छोटे सिंह, निवासी ग्राम पुरनपुर थाना बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 व भूपेन्द्र सिंह (29) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- पुरनपुर थाना बढापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 के रूप में हुई है।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक पंकज कुमार- प्रभारी थानाध्यक्ष के साथ कांस्टेबल मनोज कुमार, गौरव कुमार, राकेश कुमार,शेखर चौहान व कांस्टेबल हरीश -सीआईयू शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *