बागेश्वर उपचुनाव में अपनी हार को सामने देखते हुए धामी सरकार बौखला गई है
राकेश डंडरियाल
देहरादून 25 अगस्त। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी एवं मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने एक विज्ञप्ति जरी करके बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार की गिरफ्तारी को पुलिस बर्बरता की पराकाष्ठा और धामी सरकार की बड़ी भूल बताया है। प्रदेश अध्यक्ष महारा ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव में अपनी हार को सामने देखते हुए धामी सरकार बौखला गई है। महारा ने कहा कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार को बिना किसी गुनाह के भगवान बागनाथ के परिसर से आनन फानन में गिरफ्तार किया जाना निंदनीय ही नहीं भर्तस्नीय भी है ।महारा ने इसे निकृष्टतम स्तर की राजनीति बताया ।
प्रदेश संगठन के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बॉबी पवार की गिरफ्तारी पर धामी सरकार को और पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया । जोशी ने कहा की चंपावत उपचुनाव की तरह धामी सरकार बागेश्वर में भी सत्ता और बल का दुरुपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि बॉबी पवार युवाओं की आवाज है, उस आवाज को दमन करने का धामी सरकार का प्रयास कभी सफल नहीं होगा। बागेश्वर की जनता इस तरह के कृत्य को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बताएं आखिर बॉबी पवार का का दोष क्या है ?
जोशी के अनुसार समूची धामी सरकार ने बागेश्वर उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है ना उन्हें प्रदेश में आ रही आपदा की चिंता है ना पैर पसारते डेंगू की पुरी की पूरी सरकार भाजपा को जिताने की जुगत में लगी हुई है।लेकिन बागेश्वर की प्रबुद्ध जनता भाजपा का चाल चरित्र चेहरा पहचान चुकी है और इस तरह के हथकंडे अपना कर भाजपा चुनाव जीतने के सपने यदि देख रही है तो वह मुंगेरीलाल के ही सपने साबित होंगे।
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि बॉबी पवार प्रदेश के युवाओं के संघर्षों और आंदोलन का प्रतीक है। दसौनी ने कहा की बॉबी पवार के इरादे चट्टान से भी मजबूत हैं। इस तरह के कृत्यों से यदि शासन में बैठे हुए लोग समझ रहे हैं कि वह बॉबी पवार के मनोबल को गिरा सकते हैं तो वह मुगालते में है ।दसोनी ने बॉबी पवार की गिरफ्तारी की कठोर शब्दों में निंदा की और कहा की निश्चित रूप से इस कृत्य से धामी सरकार ने अपने ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया है और पवार की गिरफ्तारी भाजपा की सरकार को बैकफायर करेगी क्योंकि इस कृत्य से भाजपा का बदसूरत और तानाशाही चेहरा उजागर हो गया है। दसौनी ने बागेश्वर की देव तुल्य जनता से भी सही गलत को पहचान कर और अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है ।दसोनी ने कहा कि यह चुनाव अमीर और गरीब के बीच का चुनाव है, यह चुनाव भू माफिया खनन माफिया शराब माफिया के मुकाबले किसान और युवाओं ,महिलाओं का चुनाव है जिसमें निश्चित रूप से जीत वह दर्ज कराएगा जो जनता की बात करेगा।
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को बागेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बॉबी के साथ 4 अन्य लोगों को भी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कोर्ट में पेश किया। बॉबी पंवार की गिरफ्तारी के बाद सियासी बवाल मच गया है। हरीश रावत ने ट्वीट कर धामी सरकार पर हमला बोला है। हरीश रावत ने लिखा सरकार बॉबी पंवार से घबरा गई है। बॉबी पवार समेत अन्य लोगों को पुलिस ने नुमाईशखेत के पास से गिरफ्तार किया। यहां बॉबी पंवार, कार्तिक उपाध्याय, भूपेंद्र कोरंगा, राम कंडवाल, नितिन दत्त को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 188, 186, 171 G के तहत कारईवाई की गई। पुलिस अभी पांचों को कोर्ट में पेश किया। बॉबी की गिरफ्तारी के दो घंटे बाद पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने इस बात की जानकारी दी।