पौड़ी 1 फरवरी जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि आगामी 03 फरवरी को कंडोलिया मैदान में आयोजित ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आकर आयोजन को सफल बनाएं ।
गौरतलब है कि 3 फरवरी,को कंडोलिया मैदान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेले’’ का उद्घाटन करेंगे। । कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये जायेंगे। स्टॉल के माध्यम से आमजनमानस को लाभ/ऋण, सब्सिडी, आवास अनुदान डी0बी0टी0, कृषि यंत्र आदि की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया जायेगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा जनता को संबोधन करने के साथ ही विभिन्न स्वरोजगारों से जुड़े लाभार्थियों को सम्मानित भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने आमजनमानस को कंडोलिया मैदान में आयोजित होने वाले ‘‘दिशा ध्याणी थौला मेला’’ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की अपील की है।