देहरादून 18 मार्च। देहरादूनः भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटा दिया है. इसमें उत्तराखंड समेत गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव शामिल हैं.। उत्तराखंड में इस समय गृह सचिव की जिम्मेदारी शैलेश बगौली संभाल रहे हैं,. साथ ही मुख्यमंत्री सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ऐसे में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से गृह सचिव को बदलने के आदेश जारी किए जाने के बाद अब उत्तराखंड शासन की ओर से किसी अन्य अधिकारी को गृह सचिव बनाया जाएगा. किसी भी राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है. लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।
इस बीच संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने गृह सचिव बदलने का आदेश जारी किया है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान राज्य स्तर पर एक पैनल गठित किया जाता है जो नामों का सुझाव देता है।