चुनावी खर्च का हिसाब न देने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो प्रत्याशियों को दिया कारण बताओ नोटिस

पौड़ी 15 अप्रैल । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत द्वितीय लेखा मिलान बैठक में गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे 02 प्रत्याशियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया, जिनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने बताया कि बीते शुक्रवार को व्यय प्रेक्षक महोदय की अध्यक्षता में प्रत्याशियों, प्रत्यांिशयों के अधिकृत एजेंट व 14 विधानसभाओं के सहायक व्यय प्रेक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई थी।

गढ़वाल संसदीय क्षेत्र-02 से चुनाव लड़ रहे 13 प्रत्याशियों में से 02 प्रत्याशियों द्वारा चुनाव में हो रहे प्रतिदिन खर्चे का लेखा से संबंधित विवरण व्यय प्रेक्षक के सम्मुख प्रस्तुत नहीं कराया गया। वहीं प्रथम बैठक 5 अप्रैल को भी संतोषजनक उत्तर न दिये जाने के कारण निर्वाचन के दौरान प्रचार हेतु वाहन प्रयोग की समस्त अनुमतियों को निरस्त किया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय दण्ड संहिता की धारा 171-झ के अधीन सक्षम न्यायालय में शिकायत दर्ज करायी जा सकती है, जिसका उत्तरदायित्व प्रत्याशी स्वयं होगा।

इन्हें किया गया नोटिस जारी

1-सैनिक समाज पार्टी।
2-श्रीमती सुरेशी देवी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *