कोटद्वार 19 मई। उत्तराखंड में इन दिनों 2 महीने का ऑपरेशन स्माइल चल रहा है। ऑपरेशन खासतौर पर गुमशुदा लोगों की तलाश के लिए चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिले की ऑपरेशन स्माइल टीम को सूचना मिली कि 02 महिलाएं व एक छोटी बच्ची कोड़िया आर्मी कैंप कोटद्वार के पास लावारिस अवस्था में घूम रही हैं। इस सूचना तत्काल जिले की “ऑपरेशन स्माइल” टीम कोड़िया आर्मी कैंप कोटद्वार पहुँची और उसे तलाश करने के पश्चात 02 महिलाओं व एक छोटी बच्ची को वहां घूमते हुए पाया।
पूछताछ में उन्होंने न अपना नाम उर्मिला (37 ) पत्नी कौशल बसोर, निवासी-वार्ड नंबर-7, पोस्ट-पुरैल सिंगरौली पुरैल, मध्य प्रदेश व सरिता ( 30) पत्नी रामधारी, निवासी-उपरोक्त एवं साथ में नाबालिक बालिका जिसका नाम गीता काल्पनिक नाम बताया। महिलाओं न बतया कि हम मध्य प्रदेश से हरिद्वार अपने पति के पास जा रही थी, जो हरिद्वार में फेरी का काम करते हैं, लेकिन हम अनजाने में कोटद्वार पहुँच गये। हमारे पास मोबाइल फोन भी नही है, और ना ही हमें पति का फोन नंबर पता है। हम काफी देर से लोगों से मदद मांग रहे थे, लेकिन किसी ने हमारी मदद नही की। “ऑपरेशन स्माइल” टीम द्वारा महिलाओं विश्वास में लेकर उन्हें पूर्ण मदद का भरोसा दिलाया गया। तत्पश्चात “ऑपरेशन स्माइल” टीम के प्रयासों से उपरोक्त दोनों महिलाओं व नाबालिग बालिका को बाद काउंसलिंग उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। ऑपरेशन स्माइल” की पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुमन लता, आरक्षी विद्या मेहता,मुकेश डोबरियाल व होम गार्ड के रमेश सेमवाल शामिल थे