बागेश्वर 05 सितम्बर। बागेश्वर उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। इसके साथ ही भाजपा-कांग्रेस समेत पांच प्रत्याशियों का भाग्य भी मतपेटियों में कैद हो गया है। अब आठ सितंबर को मतगणना की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि उपचुनाव में कुल 55.44% मतदान हुआ है। मतदान में कहीं से भी मतदान में कोई व्यवधान नहीं आया।
उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा की पार्वती दास व कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच है। गोरतलब है कि बागेश्वर विधानसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास का 26 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था जिसके बाद बागेश्वर सीट खाली हुई थी। बागेश्वर विधानसभा सीट पर चंदन रामदास परिवार का कब्जा पिछले 20 सालों से रहा है। चंदन रामदास पिछले 4 बार से बागेश्वर से विधायक रहे थे। कांग्रेस और बीजेपी के अलावा इस सीट पर सपा के भगवती प्रसाद, उत्तराखंड क्रांति दल के अर्जुन कुमार देव व उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली मैदान में हैं।