कर्णप्रयाग 12 सितम्बर ; गुरुवार को भगवान बद्रीविशाल का दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी चला रहे ड्राइवर को अचानक हार्ट का दौरा पढ़ गया। आनन् फानन में यात्री दल में शामिल एक महिला ने स्टेयरिंग संभाला और वाहन को करीब 30 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक दम तोड़ चुका था। ये सभी श्रद्धालु असम के थे।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार के दिन 17 यात्रियों का दल एक वाहन में सवार होकर बदरीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहा था। इस दौरान सैकोट में वाहन जाम में फंस गया। तभी यात्रियों ने देखा कि उनका ड्राइवर अचानक बेहोश हो गया है और उसका पैर ब्रेक से हट रहा है। ऐसे में महिलाओं ने वाहन चालक को स्टेयरिंग से हटाया और वाहन को बंद किया।
घटना के बाद आसपास के लोगों ने चालक को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक होश में नहीं आया। जिसके बाद यात्री उपल शर्मा ने वाहन चलाया और चालक को अस्पताल ले गई। अस्पताल के चिकित्सक रोहित मिंगवाल ने बताया कि चालक गोपाल शर्मा निवासी गाजियाबाद की अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो चुकी थी। बताया कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया हार्टअटैक हो सकता है।