पौड़ी पुलिस ने उत्तम नगर (दिल्ली ) निवासी युवक की हत्या के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पौड़ी /कोडिया 06 अक्टूबर। विगत माह की 28 तारीख को चीला रोड पर कोडिया गांव के पास दिल्ली के युवकों की स्थानीय निवासी स्कूटी सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया था,जहां पर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर दिल्ली निवासी युवकों से मारपीट की। जिस मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाना लक्ष्मणझूला पर क्रॉस मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) केस दर्ज किया गया था ।

आपसी मारपीट में दिल्ली निवासी आशीष पुत्र दिनेश, निवासी-उत्तम नगर, नई दिल्ली को काफी गम्भीर चोटें आयी थी, पुलिस टीम द्वारा झगड़े में चोटिल सभी घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में इलाज कर मेडिकल कराया गया, जहां से उक्त व्यक्ति आशीष को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान विगत बृहस्पतिवार को आशीष की राजकीय चिकित्सालय दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिसके बाद अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग 59/2024 में धारा-103 BNSS की वृद्धि की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त विवाद की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें का गठन किया गया । टीमों ने अलग-अलग पुलिस स्थानों पर सी.सी.टी.वी वीडियो फुटेज, अन्य साक्ष्य संकलन कर अथक प्रयासों से उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए 10 अभियुक्तों में से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उन्हें हिरासत में जेल भेज दिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. कविंद्र नेगी पुत्र नरेंद्र नेगी, निवासी-गंगा भोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
2. अनूपनेगी पुत्र धीरज नेगी, निवासी-गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
3. मनोज गवाड़ी पुत्र विशंभर दत्त, निवासी -गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल ।
4. सतेंद्र नेगी पुत्र मगन सिंह, निवासी-गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।
5. राकेश नेगी पुत्र धीरज नेगी, निवास- गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार,उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा- प्रभारी C.I.U ,उपनिरीक्षक अनिल चौहान
उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह,उपनिरीक्षक उत्तम रमोला,अपर उपनिरीक्षक सुरेंद्र,अपर उपनिरीक्षक निजाम अली,अपर उपनिरीक्षक भानु प्रताप
मुख्य आरक्षी उत्तम- C.I.U ,हरीश भट्ट,अनिल यादव,रामपाल सिंह,बलवीर,आरक्षी हरीश- C.I.U ,केसर, पंकज , नरेश व आरक्षी रोहित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *