नई दिल्ली। उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को दिल्ली में पार्टी के दो बड़े नेताओं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। त्रिवेंद्र सिंह के इस दौरे पर उत्तराखंड के कई बड़े नेताओं की नजर है। त्रिवेंद्र सिंह बीजेपी एक बड़े नेता के रूप में पौड़ी गढ़वाल सीट से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रबल दावेदार हैं, तो दूसरी तरफ यह भी कयास लगाया जा रहा है कि पार्टी उन्हें आगामी विधानसभा चुनावों में कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।
त्रिवेंद्र सिंह विगत दिनों बीमार चल रहे थे, लेकिन जैसे ही वे स्वस्थ हुए उन्होंने अपनी सक्रियता पौड़ी , हरिद्वार व देहरादून सहित कई क्षेत्रों में दर्ज कराई , अब दिल्ली में उनकी मौजूदगी से उत्तराखंड में भाजपा के कई बड़े नेता अपने को असहज महसूस कर रहे हैं । त्रिवेंद्र सिंह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहने के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और झारखंड के प्रभारी के अलावा यूपी में बीजेपी के सह प्रभारी भी रह चुके हैं। . बीजेपी उनके अनुभव का इस्तेमाल 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में कर सकती है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लंबे समय से उत्तराखंड में रक्तदान और वृक्षारोपण जैसे कार्य में लगे रहे हैं, लिहाजा इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी भी उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को दी है ।