अल्मोड़ा 30 अक्टूबर। अल्मोड़ा पुलिस ने चोरी के एक मामले को 4 घंटे के भीतर सुलझा लिया है और आरोपी सहित चोरी का माल भी शत बरामद कर लिया है। मंगलवार को लीलाधर जोशी नामक व्यक्ति ने थाना दन्या में पुलिस से शिकायत की थी कि रात के समय विशन सिंह पुत्र रतन सिंह ग्राम-गल्ली थाना दन्या,अल्मोड़ा ने उध्धेश्वर शिव मन्दिर (उदाण मन्दिर) में मूर्तियों से तोड़फोड़ की है व दरवाजों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया हैं , उन्होंने विशन सिंह पर चोरी का भी आरोप लगाया था , उनकी शिकायत पर थाना दन्या में FIR NO 34/2024 धारा- 298/305 (घ)/331/324(4) BNS पंजीकृत की गई ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचासीओ अल्मोड़ा ने थानाध्यक्ष दन्या को शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी के सामान की बरामदगी करने के लिये निर्देशित किया गया। जिसके बाद सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस की टीम ने सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाकर 4 घंटे के भीतर ही अभियुक्त विशन सिंह को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए पंजीकृत अभियोग में पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।
गिरफ्तार अभियुक्त विशन सिंह (34 ) पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम-गल्ली थाना दन्या,अल्मोड़ा का निवासी है।
आरोपी के पास से एक कलश तांबे का लोटा तांबा 3 बड़े, लोटा तांबा एक छोटा, स्टील लोटा एक, शखं सफेद एक, धूपेणी पीतल दो अदद, – साउण्ड यूनिट दो अदद, परात (कूनी) ताम्बा एक अदद, परात पीतल एक अदद, आचमनी ताबां एक अदद, स्टील थाली भोजन थाल तीन अदद, स्टील धाली गोल एक अदद, बाल्टी स्टील एक अदद कुल 19 अदद बरामद कर लिया गया है। दन्या पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में
उ०नि० भगवान गिरी प्रभारी, चौकी जागेश्वर के साथ हैडकांस्टेबल गोपाल गिर,कुन्दन सिह,मो० मंसूर व होम गार्ड के ललित प्रसाद शामिल थे।