अल्मोड़ा, 28 दिसम्बर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निकाय आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में निर्वाचन के दौरान जप्ती से सम्बन्धित सभी अभिलेखों, अवैध मदिरा, मादक पदार्थ, नकदी एवं अन्य प्रकार के प्रलोभन/उपहार आदि वस्तुओं जिसका प्रयोग निष्पक्ष निर्वाचन को प्रभावित करने हेतु किया जा सकता है, का उचित प्रकार से रख-रखाव एवं अनुवीक्षण के लिए पुलिस उपाधीक्षक, अल्मोड़ा, तहसीदार, अल्मोड़ा एवं आबकारी अधिकारी को जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी विभिन्न स्थानों पर जब्ती की कार्यवाही करवायेंगे तथा प्रतिदिन रिर्पोट प्राप्त कर व संकलित कर प्रभारी अधिकारी (व्यय) को भेजेंगे।