खानपुर के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच खुली जंग को लेकर कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

देहरादून २६ जनवरी। रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से खानपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक के बीच जंग का अखाड़ा बन गया है उससे राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है , कांग्रेस पार्टी लगातार कह रही है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं है खानपुर में पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक खुलेआम गाली गलौज कर रहे हैं गैंग के साथ एक दूसरे पर खतरनाक हथियार लहरा रहे हैं जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रचारित और प्रसारित हो रहे हैं और पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है ।

शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि खानपुर में प्रदेश सरकार के चाहतों की जो धमा ,चौकड़ी मची हुई है , वह आश्चर्यचकित करने वाली है इससे खानपुर क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता में भय का माहौल है क्योंकि उत्तराखंड शांतिप्रिय प्रदेश है प्रदेश की जनता कह रही है की जिस तरीके से भाजपा के बाहुबली वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक व वर्तमान विधायक खुले आम खतरनाक हथियार लहरा रहे हैं ,गैंग के साथ एक दूसरे को धमका रहे हैं जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं खुलेआम फायरिंग कर रहे हैं इसके बावजूद यह सब देखते हुए भी पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है । और अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री या किसी बड़े अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है कि वह इस पर क्या कार्रवाई कर रहे हैं ।

शीशपाल सिंह बिष्ट ने कहा की इस घटना से ऐसा लग रहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था का राज नहीं बल्कि गुंडाराज चल रहा है , बिहार जैसे प्रदेशों में तो बाहुबली नेताओं के किस्से सुने थे लेकिन उत्तराखंड में तो खुलेआम बाहुबल का प्रदर्शन हो रहा है । राज्य में कानून व्यवस्था पहले से ही खराब है और इस घटना से राज्य में कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है । अब देखना यह है कि प्रदेश सरकार इस घटना पर क्या कदम उठाती है और क्या कार्रवाई करती है या मामले को दबाने के लिए लीपा पोती का प्रयास करती है कांग्रेस पार्टी पूरे प्रकरण पर नजर बनाए हुए हैं अगर मामले में कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर कार्रवाई की मांग करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *