भतरौजखान पुलिस ने जैनल के पास पकड़ा 42 किलो से अधिक गांजा, ड्राइवर फरार, दो गिरफ्तार

भतरौजखान 02 फरवरी। जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को शाम को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार,व एसओजी की टीम ने चेंकिग के दौरान जैनल के पास नौला गांव सड़क पर एक स्विफ्ट डिजायर कार UK04R-5051 को रुकने का इशारा किया, तो ड्राइवर ने मौका पाकर कार की चाबी निकाली व मौके से फरार हो गया,पुलिस को कार की तलाशी लेने पर सवार रोहित कुमार और जीवन आर्या के कब्जे से 04 कट्टों में 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी (कीमत 10,62,875 रुपये) आंकी गई है। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में उनके खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है, व कार को सीज किया गया। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

फरार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी आबकारी अधिनियम की तारीख पर भिकियासैण कोर्ट आया था और वापस जाते वक्त अपने साथियों के साथ मिलकर सराईखेत इलाके से गांजा ले कर जा रहा था।दूसरे अभियुक्त जीवन आर्य पर नशा तस्करी में संलिप्त रहने पर गैगस्टर एक्ट में भी कार्यवाही हो चुकी हैपूछताछ में अभियुक्त ने बताया की वे गांजे को सराईखेत इलाके से लेकर आ रहे थे और तराई की ओर ले जा रहे थे, जिसे वहां युवाओं को ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये।

गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार(26 ) पुत्र राजकुमार सिंह निवासी श्याम पुरम थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर व जीवन आर्या उर्फ जग्गू (23 ) पुत्र गोपाल राम आर्या निवासी बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल , फरार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी पुत्र आनंद सिंह नई बस्ती नंबर 13 नया लालढांग जिला नैनीताल का निवासी है।

पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक सुशील कुमार थानाध्यक्ष भतरौजखान,अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार-
उपनिरीक्षक प्रीतम सिंह , हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार-एसओजी अल्मोड़ा व कांस्टेबल परवेज खान-एसओजी अल्मोड़ा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *