अल्मोड़ा 09 फरवरी। जिले के नव नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक गोपाल दत्त जोशी ने रविवार को ल्मोड़ा के यातायात अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिए । जोशी ने बैठक के दौरान क्षेत्राधिकारी से अल्मोड़ा नगर की वर्तमान यातायात स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मीटिंग में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने,जाम आदि की समस्याओं से निपटने के लिए हमेशा तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देश दिए ।
नए पुलिस उपाधीक्षक ने यातायात नियमों का उल्लघंन करने और नो पार्किंग में वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रावत व इंटरसेप्टर प्रभारी उ0नि0 सुमित पाण्डे को निर्देश दिए । उन्होंने ट्रैफिक जाम अवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।