देघाट व भतरौजखान पुलिस ने नशे के खिलाफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 140 किलो गांजा बरामद , 3 लोग गिरफ्तार

देघाट 11 फरवरी। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स नीति के तहत मंगलवार को अल्मोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। एसओजी व देघाट पुलिस ने एक पिकअप और बलेनो कार से 116 किलो गांजा बरामद किया तो भतरौजखान पुलिस ने अल्टो कार से 24 किलो गांजा किया बरामद किया है , मामले में 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद गांजे की कीमत 35 लाख आंकी गई है। इसके साथ ही पुलिस ने पिछले 10 दिनों में 11 तस्करों को गिरफ़्तारी किया है व 232 किलो गांजा बरामद किया है। जिला पुलिस ने पिछले 40 दिनों के भीतर एनडीपीएस एक्ट में 21 तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं।

पहले मामले में थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महन्त व प्रभारी एसओजी भुवन चन्द्र जोशी के नेतृत्व में देघाट पुलिस व एसओजी पुलिस टीम ने मंगलवार को तड़के केदार स्याल्दे रोड पर सटेड गाँव के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK01-CA-0427 पिकअप चालक सुन्दर सिंह के कब्जे से 06 कट्टों से कुल 85.076 किलोग्राम गांजा व वाहन संख्या UK20-1017 बलेनो कार चालक खीम सिंह के कब्जे से 02 कट्टो में 31.282 किलोग्राम गांजा (कुल 116.358 किलोग्राम गांजा) बरामद करते हुए थाना देघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गयी। दोनों वाहनों को सीज किया गया।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक साथी कुलदीप व अन्य साथी अज्ञात जो दूसरी कार इग्निस से रेकी कर रहे थे, आपकी गाड़ी आती देख भाग गये। उक्त गांजे को हम सीम गांव इलाके से रामनगर की ओर ले जा रहे थे जिसे ऊंचे दामों बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक में थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुन्दर सिंह (29 ) वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्रान नीबूगैर ,कमान थाना देघाट जनपद अल्मोडा ,खीम सिंह पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम नहलगैर थाना देघाट जनपद अल्मोडा हैं। पुलिस व एसओजी की गिरफ़्तारी टीम में उपनिरीक्षक आनन्द बल्लभ कश्मीरा, थाना देघाट , हैडकांस्टेबल अमित कुमार,करुण मिश्रा,अवधेश कुमार, एसओजी अल्मोड़ा, कांस्टेबल परवेज अली, कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट शामिल थे।

दूसरी तरफ थाना भतरौजखान में थानाध्यक्ष सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान मरचूला रोड़, मोहान क्षेत्र में एक बिना नम्बर प्लेट अल्टो कार चालक निक्कू के कब्जे से 24.095 किलोग्राम गांजा बरामद होने पर तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। वाहन को सीज किया गया। संलिप्त अभियुक्तो के बारे में जानकारी की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त निक्कू (21 ) पुत्र शीशपाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर ध्यान सिंह, पाकवाड़ा जिला मुरादाबाद उ0प्र0 का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अ0उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश सिह , नारायण सिंह,आनन्द बल्लभ त्रिपाठी शामिल थे।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, ने नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश पर लगातार नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *