भतरौजखान 05 मार्च। विगत माह यानि 1 फरवरी 2025 को भतरौजखान पुलिस व एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार से 42.515 किलोग्राम गांजा बरामद किया था, इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों, जीवन आर्या व रोहित कुमार को गिरफ्तार किया था, लेकिन कार का ड्राइवर भूपेश सिंह मौके का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया था।
जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने फरार नशा तस्कर के विरुद्ध कड़ा एक्शन लेते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम घोषित किया था और वांटेड की गिरफ्तारी के लिए संबंधितों व पुलिस टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे थे।इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम फरार नशा तस्कर की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। जिसके बाद मंगलवार को भतरौजखान पुलिस ने अभियुक्त भूपेश सिंह सैनी को रामनगर से गिरफ्तार कर लिया है ।
पुलिस के अनुसार भियुक्त भूपेश सिंह सैनी के खिलाफ थाना सल्ट में मु0अ0स0- 20/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व मु0अ0स0-26/2023 धारा 8/20/60 NDPS ACT पंजीकृत हैं। वह लालडांग रामनगर जनपद नैनीताल का निवासी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में
अपर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्रा,के साथ कांस्टेबल हरेन्द्र तोमर शामिल थे।