पौड़ी : पुलिस भर्ती के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना, कल तक कण्डोलिया मैदान में जमा हो सकेंगे प्रमाणपत्र

पौड़ी 05 मार्च। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय, देहरादून की तरफ से जारी किए गए आदेश के अनुसार जिला स्तरीय पुलिस एवं पीएसी/आईआरबी (पुरूष) के पदों पर पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में भर्ती प्रक्रिया 24 फरवरी से 05 मार्च तक होनी है जिसके लिए (अनुक्रमांक 1701650001 से 1701653707 तक) अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा हेतु तिथि नियत की गयी है ।

अब उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय, देहरादून द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जो अभ्यर्थी शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा के दौरान किन्हीं अपरिहार्य कारणों जैसे-बीमारी, चोटिल होने व परीक्षा की तिथि में कोई अन्य परीक्षा होने के कारण पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रतिभाग नहीं कर पाये हैं उन सभी अभ्यर्थियों के लिए सभी मेडिकल प्रमाण पत्र या अनुपस्थित होने सम्बन्धी वैध प्रमाण पत्र के साथ शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा के लिए 06.मार्च को निर्धारित समय पर भर्ती केन्द्र कण्डोलिया मैदान पौड़ी में पहुंचना सुनिश्चित करें।

उक्त सभी अभ्यर्थी अपने साथ आयोग द्वारा जारी निर्गत प्रवेश पत्र, 02 कलर फोटोग्राफ,आधार कार्ड, हाईस्कूल व इण्टर के प्रमाण पत्र व स्थायी, जाति, पर्वतीय प्रमाण-पत्र अपने साथ अवश्य लेकर आयें। उक्त अभ्यर्थी यदि निर्धारित तिथि 06.03.2025 को अनुपस्थित होते हैं तो ऐसे अभ्यर्थीयों की शारीरिक मानक एवं दक्षता परीक्षा निर्धारित तिथि के बाद किसी अन्य दिवस में सम्पन्न नहीं करायी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *