भाजपा जातीय जनगणना का विरोध करती रही है, इस बात को पूरा देश जनता है: सूर्यकांत धस्माना

राष्ट्रीय सुरक्षा के मामले पर तत्काल बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र

देहरादून 11 मई। : देश में जातीय जनगणना करवाने के लिए कांग्रेस ने अपने अहमदाबाद के एआईसीसी के राष्ट्रीय अधिवेशन में न्याय पथ संकल्प प्रस्ताव में स्पष्ट रूप से इसके लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया था, इससे पूर्व लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने और राज्य सभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से देश में जातीय जनगणना करवाने की पुरजोर पैरवी की थी, जिसका सत्ताधारी दल ने पुरजोर विरोध करते हुए इस मांग को ठुकरा दिया था किंतु कांग्रेस के दबाव के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा और देश में जातीय जनगणना का ऐलान करना पड़ा यह कांग्रेस की बड़ी जीत है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने तो जातीय जनगणना करवाने वालों को लात मारने का ऐलान सार्वजनिक रूप से किया और संसद में पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी का इस मांग को करने के लिए मजाक बनाया लेकिन आज जब कांग्रेस के दबाव के चलते केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करवाने का निर्णय करना पड़ा तो बेशर्मी से भाजपा इसका श्रेय लूटने का तमाशा कर रही है। धस्माना ने कहा कि देश की वंचित शोषित पिछड़े वर्ग की जनता सच्चाई जानती है और इस मुद्दे पर भाजपा लोगों को नहीं बरगला सकती ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *