कांवड़ यात्रा के लिए जारी फरमान, सुप्रीम कोर्ट का सीधा अपमान : सूर्यकांत धस्माना

कांवड़ यात्रा में भी होली ईद की तरह मुंह की खाएगी भाजपा

देहरादून 02 जुलाई : कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ यात्रा रूट के दुकानदारों को नाम पटिक्का लाइसेंस और पहचान पत्र की अब अनिवार्यता संबंधी आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह आदेश देश के सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना है क्योंकि पिछले वर्ष उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा इसी प्रकार के आदेश पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उत्तरप्रदेश सरकार को फटकार लगाई गई थी और उस आदेश पर रोक लगाई गई थी।

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में धस्माना ने कहा कि देश में व भाजपा शाशित प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी जन सरोकारों पर कोई कार्य नहीं कर पा रही है । बेरोजगारी से लेकर महंगाई और ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था से लोगों का ध्यान हटाने के लिए समय समय पर भाजपा सरकारों यही हथकंडा अपनाती हैं किन्तु देश की जनता इनके इस धार्मिक ध्रुवीकरण के इस हथकंडे को समझ चुकी है और जिस तरह इस बार होली और ईदुलफितर एक साथ पढ़ने पर पूरे देश में धार्मिक उन्माद भड़काने की कोशिश सत्ताधारी दल ने की और जिस तरह से पूरे देश की हिन्दू मुस्लिम जनता ने प्रेम पूर्वक आपस में समझदारी दिखाते हुए प्रेमपूर्वक होली और ईदुलफितर मना कर भाजपा के अरमानों पर पानी फेरा उसी प्रकार इस बार भी कांवड़ यात्रा में पारंपरिक तरीके से कांवड़ यात्रा निर्विघ्न पूर्ण होगी।

धस्माना ने कहा कि पूरे कांवड़ यात्रा रूट पर मुस्लिम इलाकों में कांवड़ यात्रा का हर साल की तरह स्वागत सत्कार होगा। श्री धस्माना ने कांवड़ यात्रा रूट की जनता से भाजपा के मंसूबों पर पानी फेरने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *