अल्मोड़ा, 14 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) रामजी शरण शर्मा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 में सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफिसर्स के प्रशिक्षण ऑडिटोरियम, एस0एस0जे0 कैम्पस अल्मोड़ा एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में दिया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट/रिटर्निंग आफिसर्स का प्रशिक्षण दिनॉंक 20 जुलाई, 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से 1ः00 बजे तक सैद्वान्तिक परीक्षण एवं 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक व्यवहारिक प्रशिक्षण ऑडिटोरियम, एस0एस0जे0 कैम्पस अल्मोड़ा एवं उदयशंकर नाट्य अकादमी फलसीमा में दिया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये है कि इस प्रशिक्षण में मतदान कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था, खान-पान, पेयजल तथा प्रशिक्षण स्थल पर साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, वीडियोंग्राफी आदि से सम्बन्धन्धित समस्त व्यवस्थायें समयान्तर्गत करान सुनिश्चित करेंगे।