सभी सोशल मीडिया प्लेटफाँर्मस पर भी है सतर्क नजर
अल्मोरा 22 जुलाई। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष,शान्तिपूर्ण व भयमुक्त सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाने और आपराधिक व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं सोशल मिडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग करने के निर्देश दिए गये हैं ।
इसी क्रम में जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अवैध नगदी,अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी,संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु जनपद के प्रवेश मार्गो पर आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा निरंतर आपराधिक,अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियाँ प्रकाश में आती है,तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफाँर्मस की सतर्क माँनिटरिंग की जा रही है। चुनावों के संबंध में किसी भी प्रकार की भ्रामक खबर/अफवाह प्रचारित प्रसारित करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी ।
“ऑपरेशन कालनेमि”
साथ ही “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत आवागमन कर रहे बाबाओं से पूछताछ की गई एवं उनके पहचान पत्र व दस्तावेजों की गहन जांच की गई। इस दौरान कोई संदिग्ध प्रकाश में नहीं आया।