सल्ट 23 जुलाई। सल्ट पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान खतरनाक तरीके से कार चला रहे मुरादाबाद निवासी एक युवक को बिना कागजात,व कार चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करते हुए चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया व कार को सीज कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने सभी थाना प्रभारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं । इसी क्रम में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।