अल्मोड़ा पुलिस ने जिले के सभी इलाकों में निकाली हर घर तिरंगा रैली

अल्मोड़ा 13 अगस्त। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा, के निर्देश पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तिरंगा बाईक रैली निकाली गयी। इसके अलावा स्थानीय नागरिकों को में देश भक्ति की भावना को प्रबल कर उनको राष्ट्रप्रेम व राष्ट्रीय एकता एवं अपने घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने के लिए प्रेरित किया गया।

तिरंगा बाईक रैली दौरान कस्बा रानीखेत में अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह,सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी, सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में रानीखेत क्षेत्र में,थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट क्षेत्र में,थानाध्यक्ष चौखुटिया सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चौखुटिया क्षेत्र,थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में दन्या क्षेत्र में एवं फायर स्टेशन अल्मोड़ा द्वारा हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई और आम जनमानस को अपने घर,दुकान,वाहन आदि में ससम्मान तिरंगा फहराने के लिये प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *