देहरादून 14 अगस्त। गुरुवार को संपन्न हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के 11 परिणामों में से 10 पर भाजपा ने जीत दर्ज की । नैनीताल का परिणाम आना अभी बाकी है। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री धामी ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री धामी धामी ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा अधिकृत जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों दौलत सिंह बिष्ट (चमोली), रचना बुटोला (पौड़ी), हेमा गैड़ा (अल्मोड़ा), पूनम कठैत (रुद्रप्रयाग) और शोभा आर्य (बागेश्वर) की ऐतिहासिक विजय पर बधाई व शुभकामनाएं दी। जबकि नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हुए बवाल के बाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। हाईकोर्ट में डीएम वंदना सिंह ने कहा कि वे चुनाव आयोग को दोबारा चुनाव कराए जाने का प्रस्ताव भेजेंगी।
कहां कौन जीता
सुखविंदर कौर बनीं देहरादून जिला पंचायत अध्यक्ष
देहरादून जिला पंचायत में कांग्रेस की बड़ी जीत हुई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सुखविंदर कौर और उपाध्यक्ष पद पर अभिषेक सिंह विजयी हुए हैं। सुखविंदर कौर को 17 वोट मिले जबकि भाजपा की मधु चौहान को 13 वोट ही मिल पाए।
अल्मोड़ा में भाजपा की हेमा गैड़ा बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
गुरुवार को अल्मोड़ा- जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा की हेमा गेडा ने चार वोटों से जीत हासिल की है उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता कुंजवाल को चार वोटो से हराया। भाजपा उम्मीदवार ने 45 वोटों में से 24 मत हासिल किये , जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुनीता कुंजवाल को 20, यूकेडी की सरस्वती किरौला को 1 वोट मिला, इस जीत के ब बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।
पौड़ी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा, रचना बुटोला ने जीता चुनाव
गुरुवार को संपन्न हुई मतदान प्रक्रिया में रचना बुटोला को 33 मत प्राप्त हुए, जबकि दीपिका इष्टवाल को 5 मत मिले. उपाध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा. जिसमें आरती नेगी को 18 मत और दूसरे स्थान पर रहे महेंद्र सिंह को 14 मत प्राप्त हुए.
रुद्रप्रयाग में पूनम कटैत बनी जिला पंचायत अध्यक्ष
रुद्रप्रयाग में भाजपा की पूनम कटैत बनी जिला पंचायत अध्यक्ष। वहीं, उखीमठ में कांग्रेस के पंकज शुक्ला और विनीता चमोली बने ब्लॉक प्रमुख।
चमोली से भाजपा के दौलत बिष्ट बने जिला पंचायत अध्यक्ष
गुरुवार को संपन्न हुए मतदान में जहां दौलत सिंह बिष्ट ने 19 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की. वहीं, रमा देवी को 5 मत प्राप्त हुए. दो मत रद्द घोषित किए गए.