कोटद्वार। सतपुली गुमखाल के बीच सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे नेपाली श्रमिकों के टेंट पर कल रात (रविवार ) एक बार फिर से गुलदार ने हमला किया । गुलदार ने टेंट में अपने मां पिता के बीच में सो रहे नौ साल के बच्चे को खींचने का प्रयास किया। हमला सतपुली मल्ली में देर रात करीब 11:30 बजे हुआ ।
गुलदार के हमले में सूरज सिंह (7) पुत्र तिलक सिंह, निवासी नेपालसे बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। गुलदार के हमले में बच्चे के हाथ पर चोटें आईं। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। वन विभाग ने पिंजरे लगाए हैं, ट्रैप कैमरे भी लगाए जा रहे हैं और गश्त जारी है।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सतपुली मल्ली के निकट मासूम को निवाला बनाने वाला गुलदार अब तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। गुलदार सतपुली बाजार, रेतपुर, दंगलेश्वर महादेव के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा है। हालांकि गुलदार को कैद करने के लिए वन विभाग ने घटनास्थल के साथ ही आसपास के क्षेत्र में पिंजरे व चार ट्रैप कैमरे भी लगाए हुए हैं। लेकिन, आबादी के आसपास बढ़ रही गुलदार की धमक ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है।