अल्मोड़ा 09 सितम्बर। दन्या पुलिस ने सोमवार को अल्मोड़ा–दन्या रोड पर चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम गणेश सिंह बोरा है के कब्जे से 737 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, व उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह इस चरस को हरियाणा ले जा रहा था, वह खुद भी नशे का आदि है, और कुछ चरस साथियों को बेचकर मुनाफा कमाने की फिराक मे था लेकिन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
गिरफ्तार गणेश सिंह बोरा (50 )पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम- थली (दन्या), जिला- अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस ने बरामद चरस की कीमत
करीब 1,73,000/- रुपये आंकी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के अलावा उपनिरीक्षक कमित जोशी, प्रभारी चौकी जागेश्वर, कांस्टेबल ललित प्रसाद व कांस्टेबल महेश प्रसाद शामिल थे।