टेहरी 10 सितम्बर। बुधवार को चंबा से ऋषिकेश की ओर जा रही विश्वनाथ सेवा की बस नागणी के समीप अनियंत्रित हो सड़क पर पलट गई। हादसे में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 2 लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल के लिए एसडीआरएफ की टीम कोटी कॉलोनी से रवाना हो गई है। घटना में करीब 12-13 लोग घायल व 02 मृतक बताए जा रहे हैं। 108 चम्बा द्वारा 01 घायल को खाड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया। 02 पुरुष मृतकों को निजी वाहन से जिला अस्पताल बौराड़ी लाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि बस में करीब 20 यात्री सवार थे और सभी तीर्थयात्रा पूरी कर लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि समय रहते एंबुलेंस भेज दी गई, जिससे सभी घायलों का इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, सड़क संकरी होने और मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से बस पलटी। गनीमत रही कि वाहन खाई में गिरने से बच गया।