अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड 4081 करोड़ की लागत से बनाएगा 13 KM लंबा रोपवे, 36 मिनट में होगी 9 घंटे की यात्रा
देहरादून 15 सितम्बर। गौतम अदाणी की कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) को सोनप्रयाग से केदारनाथ को जोड़ने वाले लगभग 13 किलोमीटर लंबे रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण का ठेका मिल गया है। इस बात की आधिकारिक जानकारी कंपनी ने सोमवार को दी।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विगत मार्च में इस रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 4,081 करोड़ रुपये है। इसे पूरा होने में करीब 6 साल का वक्त लगेगा।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि एक बार संचालन में आने के बाद इस 12.9 किलोमीटर का यह रोपवे प्रोजेक्ट कठिन 9 घंटे की पैदल यात्रा को मात्र 36 मिनट में कम कर देगा, जिससे तीर्थयात्रा बहुत आसान और सुरक्षित हो जाएगी। रोपवे प्रति दिशा में प्रति घंटे 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा।
कुल 12.9 किलोमीटर की दूरी वाला यह रोपवे सोनप्रयाग को केदारनाथ से जोड़ेगा, जो पारंपरिक रूप से 16 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई वाली पैदल यात्रा घोड़ों, पालकी और हेलीकॉप्टर जैसे अन्य साधनों से पूरा किया जाता है।
रोपवे राष्ट्रीय रोपवे विकास कार्यक्रम – पर्वतमाला परियोजना का हिस्सा है। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) आधार पर बनने वाले इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 6 साल लगेंगे। केदारनाथ मंदिर में लगभग 20 लाख तीर्थयात्री आते हैं, जो इस प्रोजेक्ट की महत्वपूर्णता को उजागर करता है।
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि केदारनाथ रोपवे एक इंजीनियरिंग परियोजना से कहीं बढ़कर है. यह श्रद्धा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच एक सेतु है. इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित, तेज और अधिक सुलभ बनाकर, हम लाखों लोगों की आस्था का सम्मान करते हैं और साथ ही एनएचएलएमएल और उत्तराखंड सरकार के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से उत्तराखंड के लोगों के लिए नए अवसर पैदा करते हैं। यह प्रतिष्ठित परियोजना इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है जो न केवल राष्ट्र की सेवा करती है बल्कि इसके लोगों का भी उत्थान करती है.