उत्तरकाशी 28 सितम्बर। विगत 18 सितम्बर से लापता डिजिटल मीडिया के पत्रकार राजीव प्रताप का शव आख़िरकार 10 दिनों के बाद जोशियाडा बैराज से बरामद हुआ है । एसडीआरफ की टीम लगातार खोजबीन में लगी हुई थी। इस बीच लापता पत्रकार की पत्नी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि उनके पति कई दिनों से परेशान थे। उन्हें कोई वीडियो डिलीट करने की धमकी दे रहा था । पत्रकार राजीव 18 सितंबर की रात करीब 11:30 बजे से गंगोरी क्षेत्र से लापता चल रहे थे। वह अपने एक दोस्त की कार मांग कर ले गये थे, जो कि अगले दिन भागीरथी नदी में स्यूंणा गांव के सामने गिरी मिली थी।
अगले दिन यानि 19 सितम्बर को एसडीआरएफ को जिला नियंत्रण कक्ष उत्तरकाशी के माध्यम से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि गंगोरी के पास नदी में एक वाहन दिखाई दे रहा है जिसमें वाहन चालक के होने की संभावना है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, परंतु उक्त व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।
SDRF टीम ने लगातार कई दिनों तक नदी व संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया। सर्चिंग के दौरान आज दिनांक 28 सितम्बर को SDRF टीम द्वारा उक्त व्यक्ति का शव जोशीयाड़ा बैराज से बरामद किया गया। शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीआरफ के अनुसार मृतक का नाम राजीव प्रताप (36 ) पुत्र मुरारी लाल निवासी पनौत ब्रह्मखाल उत्तरकाशी है ।