रुद्रप्रयाग के रघुवीर लाल बने कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है । इसके साथ ही कानपुर में एक महीने के बाद नए पुलिस आयुक्त की नियुक्ति कर दी गई है। एडीजी सुरक्षा रघुबीर लाल को कानपुर का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। कानपुर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात रहे 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी अखिल कुमार को 25 अगस्त को डिजिटल इंडिया कारपोरेशन का एमडी/सीईओ नियुक्त किया गया था। गृह विभाग ने 29 अगस्त को प्रदेश सरकार को पत्र भेजकर अखिल कुमार को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए तत्काल कार्यमुक्त किए जाने का आदेश दिया था। शासन ने चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें दो डीजी व एक आईजी का भी कार्यक्षेत्र बदला गया है।

1997 बैच के आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल मूल रूप से रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) के निवासी हैं। वह लंबे समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात रह चुके हैं। लखनऊ में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने से पहले रघुवीर लाल को पहला एसपी कानून-व्यवस्था बनाया गया था। हालांकि इस पद पर दाेबारा किसी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गई थी।

रघुवीर लाल का मूल निवास मणिगुह, विकासखंड अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राथमिक मणिगुह, इंटरमीडिएट की पढ़ाई गणेशनगर और स्नातक शिक्षा राजकीय स्रातकोत्तर महा अगस्त्यमुनि से पूरी की है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले में हर्ष और उत्साह का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *