रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे रामनगर क्षेत्र से एक बार फिर बाघ का हमले की खबर सामने आई है। शुक्रवार को ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में बाघ ने 60 साल की महिला पर हमला किया। हमले में महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार महिला अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास व लकड़ी लेने गए थी तभी बाघ ने महिला पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए जंगल के भीतर भी ले गया ।
मृतक महिला की शिनाख्त 60 साल की सुखियां पत्नी चंदू सिंह निवासी सांवल्दे गांव रामनगर के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ महिला को घसीटते हुए हुए घने जंगल की तरफ ले गया। . महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ महिला को जंगल के भीतर काफी दूर ले जा चुका था। घटना की सूचना मिलते के बाद से ही पूरे गांव में डर का माहौल है।
खबर मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा सहित वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंचे, व महिला को ढूंढने के लिए तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी प्रयासों के बाद वन कर्मियों को महिला का शव जंगल के अंदर से मिल गया।