कोटसारी( देघाट ) में पकड़ा गया गुलदार का शावक

स्याल्दे 23 जनवरी । गुरुवार को देघाट इलाके की मुख्य सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को कोटसारी गांव के पास गुलदार का एक शावक दिखाई दिया। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय गांव वालों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची, और रेस्क्यू कर तेंदुए के शावक को पकड़ लिया गया ।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक गुलदार के शावक की उम्र करीब छह-सात महीने है। शावक अपने परिवार से बिछड़ गया था। उसे जौरासी स्थित वन विभाग के कार्यालय ले जाया गया है जहां से उसे शुक्रवार (आज ) को अल्मोड़ा भेज दिया जाएगा । इस दौरान वन दरोगा आदेश पवार, बलबीर रावत, अरविंद भंडारी आदि मौजूद रहे। इधर, लाल नगरी के प्रधान अशोक तिवारी, सरपंच संगठन अध्यक्ष पूरन भिरकनी, किसान मोर्चा राष्ट्रीय सचिव पुरुषोत्तम शर्मा, देवेंद्र रावत, बाला दत्त शर्मा ने वन विभाग रेंज जौरासी के माध्यम से डीएफओ को ज्ञापन भेजकर गुलदार के दहशत से निजात दिलाने की मांग की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *