नैनीताल 27 जनवरी । एसएसपी नैनीताल के कार्यालय में कार्यरत पीआरओ हेमा ऐठानी को गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्कृष्ट सेवा लिए सम्मानित किया गया है । सोमवार को नैनीताल पुलिस लाइन में हुए परेड कार्यक्रम के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी मंजूनाथ टीसी समेत अन्य अधिकारियों की मौज में उन्हें सम्मान से नवाजा गया। इससे पहले भी उन्हें कई बार सराहनीय कार्य के लिए पुलिस विभा सम्मानित कर चुका हैपुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हेमा को शुभकामनाएं दी।
इससे पहले 2020 में भी उन्हें अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सराहनीय सेवा के लिए सम्मान व नगद पुरस्कार से नवाजा गया था।