रामनगर 18 दिसंबर। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं । परिषद ने कहा है कि 16 जनवरी से 15 फरवरी तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जायँगी व फरवरी के अंतिम सप्ताह से बोर्ड की लिखित परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। बोर्ड सूत्रों के अनुसार 20 मार्च 2024 तक 10वीं और 12वीं की लिखित परीक्षाएं भी संपन्न कराने की तैयारी चल रही है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड चाहता है कि इस बार 30 अप्रैल तक किसी भी हाल में परीक्षाफल जारी कर दिया जाए । उत्तराखंड बोर्ड नए साल के सरकारी अवकाश कैलेंडर का इंतजार कर रहा है। अवकाश कैलेंडर जारी होते ही परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की ओर से जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड के अपर सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा है कि नए साल का नया कैलेंडर जारी होते ही परीक्षा तिथि भी जारी कर दी जाएगी।