ऋषिकेश 09 फरवरी। रविवार को थाना लक्ष्मण झूला से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि मस्तराम घाट के पास एक युवक गंगा में नहाते समय डूब गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद स्थित ABES कॉलेज के चार छात्र, जो कि बी.टेक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी थे, और ऋषिकेश घूमने के लिए आए थे । अन्य छात्रों के अनुसार नहाते समय वैभव शर्मा (20) पुत्र हेमंत शर्मा, निवासी बड़ौत, उत्तर प्रदेश का पैर फिसलने के कारण वह गंगा नदी में डूब गया।
एसडीआरएफ ने सूचना मिलते ही एक टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों सहित तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना की । मौके पर पहुंचे SDRF के डीप डाइवर्स ने द्वारा गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। टीम के डीप डाइवर सुमित नेगी द्वारा लगभग 30 मिनट तक 20-25 फीट गहराई तक डाइविंग कर युवक का शव रिकवर कर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम में सबइंस्पेक्टर पंकज सिंह खरोला,हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह पंवार, ओमप्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन, व सुमित
शामिल थे।