नववर्ष 2026 से पहले अल्मोड़ा पुलिस अलर्ट पर , हुड़दंगियों पर कड़ी नजर, जश्न मनाइए, लेकिन कानून की सीमा में

एसएसपी अल्मोड़ा ने हुड़दंगी और अराजक तत्वों के विरूद्ध सख्ती से निपटने के आदेश

अल्मोड़ा 26 दिसंबर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, ने जिले के सभी कोतवाली व थाना प्रभारियों को थर्टी-फर्स्ट व नए साल के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं ।

अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय द्वारा निरीक्षक अभिसूचना इकाई मनोज भारद्वाज के मौजूदगी में आगामी थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के दृष्टिगत शांति,कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अल्मोड़ा बाजार, धारानौला व एनटीडी, कसार देवी के होटल/होम-स्टे/रिजॉर्ट संचालकों के साथ कोतवाली अल्मोड़ा में मीटिंग आयोजित की गई। उपस्थित होटल प्रबंधकों व व्यवसायियों को आगामी पर्यटन सीजन (थर्टी-फर्स्ट, नव वर्ष) के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये।

1. सभी होटलों/होम-स्टे में ठहरने वाले यात्रियों का आईडी सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाए तथा आगंतुक रजिस्टर अद्यतन रखेंगे।
2. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तत्काल पुलिस को सूचित करेगें।
3. होटल परिसरों में नशे, अवैध गतिविधियों एवं हुड़दंग पर पूर्ण प्रतिबंध रखेगें।
4. अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखेगें।
5. डीजे/ लाउड म्यूजिक का प्रयोग मा0 न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुसार रात्रि 10.00 बजे बाद पूर्ण प्रतिबन्धित रहेगा।
6. ड्रिंक एंड ड्राइव प्रतिबन्धित।
7. सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील स्थिति में रखेगें।
8. यदि किसी के द्वारा हुड़दंग,अराजकता फैलायी जाती हैं तो उसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *