अल्मोड़ा : भाजपा स्थापना दिवस पर सप्ताह भर चलेंगे कार्यक्रम

अल्मोड़ा 05 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा नगर में सप्ताह भर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे । कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शनिवार को चौघानपाटा मे मयंक पैलेस में बैठक हुई। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजको सहित पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने की।

बैठक में नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट ने कहा-6 से 13 अप्रैल तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की योजना पर विस्तृत चर्चा हुई है। शक्ति केंद्र संयोजको, बूथ अध्यक्षों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बैठक के प्रभारी पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान् ने बूथ अध्यक्षों व शक्ति केंद्र संयोजको को सात दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया-कार्यक्रमों में सेवा और जन कल्याण के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया जाएगा, ताकि पार्टी की विचारधारा और कार्यों को जनता तक पहुंचाया जा सके। 6अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। सभी कार्यकर्ताओं को अपने घरों पर भाजपा का झंडा फहराना होगा। 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्राथमिक सदस्यों का सम्मेलन होगा।

8 और 9 अप्रैल को मंडल या विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 7 से 13 अप्रैल तक गांव व बस्ती चलो अभियान चलेगा। इसमें प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 8 घंटे का समय देना होगा। 13 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थलों की सफाई की जाएगी। 14 अप्रैल को उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दिन उनकी प्रतिमा या चित्र पर माल्यार्पण कर मिठाई का वितरण किया जाएगा।

बैठक मे मेयर अजय वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, कोओरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक, पूर्व राज्य मंत्री ए के सिकंदर पवार, पूर्व राज्य मंत्री गोपाल जीना, वरिष्ठ नेता रणजीत सिंह भंडारी,डा.एस.एस पथनी,मनोज जोशी, संदीप श्रीवास्तव,नरेन्द्र सिंह,मनीष जोशी, राहुल जोश,दीपक वर्मा,आशीष कुमार धरमवीर आर्य, राधिका जोशी,हयात सिंह, आशीष कुमार, धर्मवीर आर्या, रमेश लाल, जगमोहन बिष्ट, हरिश कनवाल, रोहित वर्मा,गोपाल जीना,गोविंद मटेला,सलमान अंसारी, देवेंद्र भट्ट,मनोज चम्याल,अंकित कुमार,दिशांत पवार,नीरज साँगा, शुभम रौतेला, चंद्रा जोशी,बीना नयाल,दीपा अधिकारी,पार्षद मीरा मिश्रा, पार्षद नेहा टम्टा, पार्षद पूनम त्रिपाठी, पार्षद राहुल जोशी,अजित पवार,दिनेश मठपाल, अभय साह, हर्षवर्धन तिवारी, पंकज जोशी, रंजीत भंडारी, दानीश अंसारी, अनुप कुमार,ललिता पंचपाल, नेहा उप्रेती, कैलाश गुरुरानी, धर्मेंद्र बिष्ट, जगदीश नगरकोटी,रक्षित कार्की,सौरभ वर्मा, तस्लीम अंसारी, आनंद भोज, शैलेन्द्र साह, त्रिलोचन जोशी, दीपा बिष्ट, मीना भैसोड़ा, मीना नेगी, गौरव कांडपाल, दीक्षित जोशी, मोहन चंद्र जोशी,राजीव गुरुरानी,संजय अग्रवाल, आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *