अंकिता भंडारी हत्याकांड : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली भाजपा की शव यात्रा

देहरादून 9 जनवरी। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के नाम का खुलासा होने पर युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भाजपा सरकार की शव यात्रा निकालते हुए ऐस्लेहॉल चौक पर पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए स्वाति नेगी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय से शव यात्रा लेकर ऐस्लेहॉल चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने भाजपा सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष स्वाति नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा विधायक की पत्नी द्वारा हत्याकांड में शामिल वीआईपी का नाम उजागर किया गया है तथा पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड द्वारा यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट के इशारे पर बुल्डोजर चलाने का आरोप लगाया गया है। परन्तु इसके बावजूद भाजपा की राज्य सरकार सीबीआई जांच को तैयार नहीं है इससे साबित हो गया है कि भाजपा सरकार बलात्कारियों और हत्यारों के साथ खडी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देवभूमि में सबसे जघन्य हत्याकांड भाजपा सरकार और पुलिस के संरक्षण में भाजपा नेता के रिसोर्ट में हुआ और इस हत्याकांड में भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व, राज्य नेतृत्व एवं स्थानीय विधायक शामिल थे यह देवभूमि के लिए कलंकित करने वाली बात है।

स्वाति नेगी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अंकिता के माता पिता से बात कर सीबीआई जांच कराई जायेगी और अब जबकि अंकिता भंडारी के माता पिता दोनों ने उच्चतम न्यायालय के जज की निगरारी में सीबीआई जांच की मांग की है तो भाजपा सरकार क्यों पीछे हट रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की कि दोषियों के खिलाफ हत्या और हत्या के सबूत मिटाने के लिए सक्षम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए तथा दोषी कितने भी बडे हों उनको दण्डित किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार और संगठन को स्पष्ट करना चाहिए कि वह बलात्कारियों और हत्यारों के साथ खड़ी है या अंकिता भंडारी के साथ। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए नैतिकता के आधार पर तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

कार्यक्रम में अभिनव थापर, रॉबिन त्यागी, शुभम चौहान, विनीत प्रसाद भट्ट, मोहन काला, मोहित मेहता, प्रांचल, सिद्यार्थ अग्रवाल, सिद्वार्थ, धर्मेन्द्र, कृष्णा मारवाह, सुलेमान अली, गरिमा दसौनी, गोदावरी थापली, ललित भद्री, ओमप्रकाश सती, विरेन्द्र पोखरियाल, रिया राणा, वन्दना राही, ज्योति रौतेला, सूरज क्षेत्री आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *