हरिद्वार 24 जनवरी। अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी का नाम सामने लाने और कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बना रही है। बुधवार को हरिद्वार पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत का बड़ा बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि अंकिता के माता पिता ने डीएम को लिखकर उस वीआईपी का नाम दिया है , अब अगर भाजपा न्याय चाहती है, यदि भाजपा इस दोष से मुक्त होना चाहती है तो उस वीआईपी के ऊपर भी केस दर्ज होना चाहिए। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। उन्होंने कहा कि उस भाजपा का जो अत्यधिक महत्वपूर्ण वीआईपी है उसके खिलाफ केस दर्ज होना जरुरी है।