गौलीखाल 25 मार्च। सोमवार को गौलीखाल के निकट बटुला में बाइक पर सवार होकर घर जा रहे प्रेमचंद पुत्र कुला नन्द सीली मल्ली,तहसील थलीसैण पर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला बोल दिया। जिसमे बाइक सवार प्रेमचंद बेहोश हो गया। बताया जा रहा है कि सभी युवक स्थानीय निवासी हैं और शराब के नशे में थे । प्रेमचंद के पत्नी रजनी देवी ने बताया कि उन्हें उनके पति ने दोपहर लगभग 12 बजे फ़ोन किया था कि में मरचूला से घर के लिए निकल गया हूँ। जिसके बाद करीब 2 बजे उनका फ़ोन आया कि उन्हें कई लोगों ने मिलकर मारा है, जिसमे वे बेहोश हो गए थे। लगभग एक घंटे बाद जब उन्हें होश आया तो उन्होंने उन्होंने मुझे फ़ोन किया। जिसके बाद गांव के लोग प्रधान सहित घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी। घायल प्रेमचंद को 108 की सहायता से रामनगर स्थित हायर सेंटर ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है , उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।
घायल प्रेमचंद के पत्नी ने बारदात में शामिल लोगों पर आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद इन लोगों ने उनके पति से 15 हजार रुपये व बाइक की आरसी लाइसेंस अन्य कागजात भी साथ लेकर चले गए। दूसरी तरफ पुलिस ने अपनी जांच में एक व्यक्ति को पकड़ा है जिससे पता चला है कि सभी आरोपी स्थानीय निवासी हैं। चौकी इंचार्ज विजय नौटियाल ने बताया कि घायल व्यक्ति की पत्नी अपने पति के साथ रामनगर अस्पताल में है, इसलिए फिलहाल मुक़दमा दर्ज नहीं किया गया है, उन्होंने यह भी बताया कि जैसे ही वे रामनगर से आएंगी केस दर्ज कर लिया जाएगा।