बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर आयोजित किया गया कार्यक्रम

थलीसैंण/पौड़ी 23 दिसम्बर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में विकासखंड थलीसैंण के राजकीय इंटर कॉलेज बगवाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अफसर बिटिया थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांत काला द्वारा किया गया।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने छात्राओं को उनके अधिकार, समाज में पुरुषों के बराबर समानता महिलाओं को समान अवसर, लिंगानुपात, पोक्सो एक्ट महिलाओं व किशोरी बालिकाओं संबंधी अपराध एवं दुर्व्यवहार संबंधित घटनाओं पर समाज में अपनी भागीदारी सहित अन्य की जानकारी दी। इसके अलावा पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा भी बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई ।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य जसवंती नेगी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दीपा भंडारी, सुपरवाइजर साम्वरी भट्ट, सुरक्षा विभाग से सुनील पंवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आरती बगवाड़ी व आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *