भतरौजखान पुलिस ने स्कूटी से बरामद किया 10 किलो गांजा, दो गिरफ्तार

एसएसपी अल्मोड़ा का नशे के विरुद्ध सख्त रुख, लगातार सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं नशा तस्कर

भतरौजखान 12 जनवरी। नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का अभियान जारी है , इसी क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस की टीम ने चेंकिग के दौरान नवोदय विद्यालय चौनलिया के पास भिकियासैंण रोड पर एक स्कूटी से 10 किलो गांजा बरामद किया। पुलिस ने UK15D-6239 स्कूटी को रोककर चेक किया तो स्कूटी पर सवार नेपाल सिंह व दीपक के कब्जे से 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस ने डॉन को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में उनके खिलाफ धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है व अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। व स्कूटी को सीज कर लिया गया है ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों मिलकर यहां से तस्करी करके गांजा मुरादाबाद ले जाने के फिराक में थे,जिसे ऊंचे दामों में बेचकर मुनाफा कमाने का इरादा था,चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आये। नेपाल सिंह पहले भी NDPS Act PS-के तहत सतपुली पौड़ी गढ़वाल से जेल जा चुका है। जबिक दीपक पांचाल थाना बहादुरगढ़ हरियाणा से लड़ाई झगडे में जेल गया है। गिरफ्तार अभियुक्त नेपाल सिंह (50 ) पुत्र रेवाराम निवासी काशीनगर मुरादाबाद, व दीपक पांचाल ( 37 ) पुत्र बलवीर सिंह निवासी कालपुर सोनीपत हरियाणा का निवासी है। पुलिस ने बरामद किये गए गांजे की कीमत ₹2,50,875 आंकी है। पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में अपर उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार,हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी,हेड कानि0 शमीम अहमद,हेड कानि0 नारायण सिंह व कांस्टेबल आशीष कुमार शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *