मौलेखाल 18 अगस्त। जिले के मौलेखाल विकासखंड के अंतर्गत मरचूला-मौलेखाल मोटर मार्ग पर टुकरा के पास एक बाइक चालक लगभग 20 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक युवक मोहम्मद सादिक (28) पुत्र इसरार अहमद निवासी रहीमपुर बिजनौर यूपी रामनगर का रहने वाला था व पिछले दो साल से अपने भाई मुनकाद अहमद के साथ बेकरी का काम करता था।
वह पहाड़ी क्षेत्रों में बेकरी के बिस्किट बेचता था। शनिवार की सुबह वह रामनगर से बिस्किट लेकर सल्ट के लिए निकला था। लेकिन शाम तक कोई सूचना नहीं मिली। जिसके बाद भाई ने सल्ट थाने में भाई की गुमशुदगी की तहरीर दी। पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रेस करने के बाद रविवार सुबह खोजबीन शुरू की।
वहीं टुकरा के पास रपट्टे से 20 मीटर नीचे खाई में पुलिस को बाइक दिखाई दी। पुलिस खाई में उतरी तो वहां युवक भी गिरा हुआ था। लेकिन तब तक मो. सादिक की मौत हो चुकी थी।