बीरोंखाल 29 अगस्त। पौड़ी के सुदूरवर्ती ब्लॉक बीरोंखाल की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख नेहा नेगी ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया।उनके साथ जेष्ठ प्रमुख कुलदीप नेगी व कनिष्ठ प्रमुख विनीता देवी ने ली पद व गोपनीयता की शपथ ली।
राजकीय इंटर कालेज बीरोंखाल में एक सादे कार्यक्रम में जिला पूर्ति अधिकारी अभिषेक बर्मा, बीडीओ जेएस पयाल ने ब्लॉक प्रमुख, जेष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख को सपथ दिलाई। जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को तीलू रौतेली सभागार बीरोंखाल में शपथ दिलाई वहीं, घोड़ियाना क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिहं नेगी किसी कारण बस शपथ नहीं ले सके ।