उत्तरकाशी 26 दिसंबर । शुक्रवार को मोरी विकासखंड मुख्यालय से करीब तीन किमी दूरी पर स्थानीय लोगों को नदी में एक बाइक गिरी हुई दिखी। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने वहां पर रेसक्यू अभियान चलाय। वहां पर बाइक के साथ एक होमगार्ड जवान का शव पड़ा था।
आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मोरी थाने में स्थानीय निवासियों ने सूचना दी कि मोताड़ पुल के समीप नदी में एक बाइक गिरी हुई है। हो सकता है कि उसके साथ बाइक सवार भी नदी में गिरा हो। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम कांस्टेबल देवेंद्र कंडियाल के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। वहां पर खाई में उतरकर नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बाइक के साथ एक व्यक्ति का शव भी मिला। शव को नदी से बाहर निकालकर उसकी शिनाख्त की गई। तो उसकी पहचान भरत सिंह पुत्र सब्बल सिंह निवासी बलाड़ी, नौगांव उम्र 57 वर्ष के रूप में हुई। मृतक होमगार्ड के जवान के रूप में मोरी में तैनात था।